NEWS IN HINDI
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को सभी मतदान केन्द्रों पर
बैतूल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को सभी मतदान केन्द्रों पर प्रात: 11 बजे से मनाया जाएगा। जिला स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस शासकीय कन्या महाविद्यालय सदर बैतूल में मनाया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मूलचंद वर्मा द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस को समारोह पूर्वक मनाने हेतु सभी मतदाताओं से अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर समारोह में भाग लेने की अपील की गई है।
NEWS IN English
National voter day will be organized on January 25 in all polling stations ON
Betul According to the Election Commission of India, National Voters Day will be celebrated on January 25 at all polling stations by 11 o’clock. National Voters Day at the district level will be celebrated in Betul of Government Girls College. Additional Collector and Deputy District Election Officer Mulchand Verma has appealed to all the voters to attend the function to attend the function to attend the National Voters Day for a ceremonial celebration.