एनसीसी छात्राओं ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश
घोड़ाडोंगरी, (विशाल घोड़की)। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विश्व ओशीन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शाला की एनसीसी छात्राओं ने रैली निकालकर नदियों की स्वच्छता का संदेश दिया। रैली के दौरान छात्राओं ने शासकीय कार्यालयों विकास खंड शिक्षा कार्यालय ,जनपद शिक्षा केंद्र, कृषि विभाग, जनपद पंचायत कार्यालय, ऑफिसर कॉलोनी, डॉक्टर्स कॉलोनी का भ्रमण किया।

कार्यालय स्वच्छता, स्वास्थ्य, जल संरक्षण, भूमि संरक्षण, स्वच्छ शाला आदि का संदेश दिया। कार्यालय में उपस्थित विकास खंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड समन्वयक, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा छात्राओं को संबोधित किया एवं एनसीसी छात्राओं द्वारा किए जा रहे प्रेरणादायक कार्य की प्रशंसा की। छात्राओं ने विकास खंड शिक्षा कार्यालय, जनपद कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
शास.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य विवेक तिवारी ने बताया कि कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की एनसीसी छात्राओं द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ पर जागरूकता का संदेश दिया जाता है। दौरान एनसीसी प्रभारी सीमा राठौर सहित एनसीसी की छात्रा पलक नामदेव, पूर्वी वरकडे, दुर्गा, प्रियांशु, मयूरी कहार, काजल, प्रांजल, प्राची, जानकी आदि छात्राएं उपस्थित रही।