NEWS IN HINDI
नई दिल्ली : घर बैठकर कर सकते हैं मोबाइल को आधार से लिंक,समझे पूरी प्रक्रिया
नई दिल्ली। अब घर बैठे भी आप अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर सकते हैं। भारत सरकार के आदेश के तहत मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। सरकार की नई योजना के तहत 1 जनवरी 2018 से आप UIDAI के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं और अपने घर से मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर सकते हैं। इन्हीं तरीकों के बारे में हम आपको आसान भाषा में समझाने जा रहे हैं।
स्टेप 1: अपने मोबाइल से 14546 पर डायल करें।
स्टेप 2: फोन करने के बाद अपने IVR का इंतजार करें।
स्टेप 3: कनेक्ट होने पर वॉयस-बेस्ड निर्देशों का पालन करें।
स्टेप 4: भारतीय यूजर को अपने डायल पैड पर 1 प्रेस करना है। वहीं विदेशी नागरिक को 2 को प्रेस करना होगा।
स्टेप 5: 1 प्रेस करने के बाद अपने 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज कराएं।
स्टेप 6: इसके बाद IVR आपके दर्ज किए हुए नंबर को रिपीट करेगा।
स्टेप 7: अगर आपका नंबर सही है तो कंफर्म करने के लिए 1 प्रेस करें और अगर दूसरा नंबर दर्ज करना है तो 2 प्रेस करें।
स्टेप 8: इसके बाद आपके स्मार्टफोन पर 6-डिजिट OTP नंबर आएगा।
स्टेप 9: इसके बाद आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर को आधार के डाटा बेस से आपका नाम, पता, फोटो और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी शेयर करने की इजाजत देने के लिए एक वॉयस मैसेज आएगा।
स्टेप 10: अगर आप सहमत है तो अपना 6 अंकों का OTP नंबर इंटर करें।
इस प्रक्रिया के 48 घंटों में आपके सभी जानकारियों को वेरिफाई किया जाएगा। सभी जानकारी सही पाए जाने पर आपके आपके आधार नंबर को मोबाइल नंबर से जोड़ दिया जाएगा।
NEWS IN English
New Delhi: Can sit at home, link to mobile based on the complete process
new Delhi. Now sitting at home you can also link your mobile number to the base. It is mandatory to link the mobile number to the base as per the Government of India order. Under the new scheme of Government, you can call the toll free number of UIDAI from 1 January 2018 and link the mobile number from the base to your home. We are going to explain it to you in a simple language.
Step 1: Dial up to 14546 from your mobile.
Step 2: Wait for your IVR after calling.
Step 3: Follow the voice-based instructions when connected.
Step 4: The Indian user has to press 1 on his dial pad. At the same time, foreign nationals have to press 2.
After pressing Step 5: 1, enter your 12 digit base number.
Step 6: After this IVR will repeat your registered number.
Step 7: If your number is correct then press 1 to confirm and if the second number is to be entered then press 2.
Step 8: Then your smartphone will have a 6-digit OTP number.
Step 9: After this, you will receive a voice message to allow your telecom operator to share information about your name, address, photo and date of birth from the base’s data base.
Step 10: If you agree, then enter your 6 digit OTP number.
All your information will be validated in 48 hours of this process. If all information is found correct, your base number will be linked to the mobile number.