पंजाब की जीत पर आप ने जनता के सम्मान में बैतूल में निकाला विजय जुलूस
बैतूल। पंजाब की अविस्मरणीय, ऐतिहासिक जीत पर बैतूल जिले के क्रांतिकारी विचारों वालें संघर्ष के साथियों द्वारा जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ जनता के सम्मान में बैतूल में 13 मार्च रविवार को विजय जुलूस निकाला गया। जिसमें शहर की जनता ने अगली बारी अब AAP की मध्यप्रदेश में होंगी सरकार कहकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय से वाहन रैली निकालते हुए वाहन रैली से चौक चौराहों पर जनता का पुष्प गुच्छ की वर्षा से जनता का सम्मान किया। आम आदमी पार्टी का विजय जुलूस जिला कार्यालय बड़ोरा चौक से गेंदा, गेंदा चौक से कारगिल चौक, कारगिल चौक से पीडब्ल्यूडी चौक, पीडब्ल्यूडी चौक से गंज होते हुए जे.एच.कॉलेज रोड, जे.एच.कॉलेज रोड से शिवाजी चौक पहुंचकर शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर शिवाजी महाराज अमर रहें का उद्घोष करते हुए,अंबेडकर चौक पहुंचकर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर बाबा साहेब अमर रहें भारतीय संविधान अमर रहें का उद्घोष करते हुए बस स्टैंड से लल्ली चौक से अखाड़ा चौक होते हुए लिंक रोड से जिला कार्यालय बडोरा में रैली का समापन किया गया। रैली के दौरान हजारों लोगों ने चलते हुए वाहनों व अपनी दुकानों में बैठकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और जिलें में भी बदलाव की उम्मीद जताई जनता की सम्मान विजय जुलूस वाहन रैली में पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

जिनमें पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय सोनी, जिला उपाध्यक्ष सपन कामला, फूलचंद वर्मा, कुंवरलाल चौकीकर, जिला सचिव राजेश यादव, जिला संगठन सचिव निरंजन भालेकर, जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष सिराज खान, जिला यूथ विंग अध्यक्ष दीपक चौरे, जिला यूथ विंग सचिव आकाश मालवीय, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष उमेश चौरे, जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष मुजमुले, पप्पू साहू, राहुल सोनी, महिला विंग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रूपाली खाड़े, संगठन मंत्री अंजू यादव, महिला जिला उपाध्यक्ष मालती सूर्यवंशी, बैतूल विधानसभा अध्यक्ष ललित कुमार देशमुख, विधानसभा संगठन मंत्री मारुति सराटकर, उपाध्यक्ष फिरदोस खान,
श्री राम मानकर, संगठन सचिव विनोद गायकवाड, सचिव संजय परपाचे, सह सचिव अशोक सोनारे, सोशल मीडिया जिला प्रभारी विशाल भालेकर, बैतूल विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी रोहित पाल, घोड़ाडोंगरी सोशल मीडिया प्रभारी अमोल यादव, घोड़ाडोंगरी विधानसभा प्रभारी सुनील यादव, भैंसदेही विधानसभा प्रभारी सुनील कवड़े, आठनेर ब्लॉक अध्यक्ष मंचित पडलक, चिचोली ब्लॉक से सीताराम यादव, अनिल यादव, राजेश बाबा साहू, अनिल कुमरे, शेख रमजान मंसूरी, अजीज खान, मनोहर पचोरिया, थविराम डोंगरे, भूतपूर्व सैनिक महेश यादव, तपन मंडल, संतोष देशमुख, कल्पना सिराज खान, पूनम चंद साहू, अनिल यादव, सागर धुर्वे, सोनू पोहनकर, शिवरतन चौहान, रामरतन धुर्वे, रामकेश कवड़े, राजेश बामने, विजेंद्र भालेकर, मुन्नालाल विश्वकर्मा व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता रैली में शामिल रहें।