जल जीवन मिशन परियोजना पर समीक्षा बैठक का आयोजन
सारनी। जल जीवन मिशन के तहत पीएच ई बैतूल के सहयोग से बैतूल जिले के 10 विकासखंड के चयनित 300 ग्रामों में कार्यकिया जा रहा है जिस की समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल के दिशानिर्देशों में परियोजना प्रबंधक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक लेने के लिए भूपेंद्र सिंह मेनवे जिला सलाहकार आईसी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल की उपस्थिति में 3 जून को आयोजित की गई।

विगत माह में परियोजना प्रचार प्रसार में नुक्कड़ नाटक, लोकगीत, जल जांच प्रशिक्षण, जल जांच परीक्षण किट, ग्राम स्तर पर आवश्यक पंजी संधारण, एवं उसे मेंटेन करने संबंधित जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक एवं फोक सॉन्ग मैं अपनी विशेष प्रस्तुति के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया। जिसमें संतोष हनोते, रजनी सोनी, नीरज उमरे, सूर्य सेन सोनी, मनोज मिस्त्री, मोंगिया, योगेश, दिलिप रहे। बैठक में कर्मचारी द्वारा कार्य
में आने वाली समस्याओं पर चर्चा कर उनकी समस्याओं का समाधान पर चर्चा की गई। भूपेंद्र मैंनवे द्वारा समिति के बैंक में खाता खुलवाने संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई।
समिति द्वारा राशि जमा करने पर विस्तृत चर्चा की गई संस्था प्रमुख द्वारा उत्साहवर्धन हेतु उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को नगद पुरस्कार की घोषणा की गई परियोजना तहत आगामी कार्य योजना रणनीति तैयार की गई। भूपेंद्र मेनवे द्वारा नल जल योजना पर किए जा रहे कार्य पर ग्राम भारती महिला मंडल की पूरी टीम की प्रशंसा की भविष्य में भी इसी प्रकार लग्न से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।