कबर बिज्जू निकलने रहवासियों में दहशत
वन्य प्राणी ने आबादी क्षेत्र में बनाया ठीकाना
जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। नगरीय क्षेत्र वार्ड क्रमांक 07 और 08 में कबर बिज्जू खंडहर बने मकान से निकला जिसे देखकर स्थानीय लोगों में भय का वातावरण निर्मित हो गया। रहवासियों ने कहा कि दो कब्र बिज्जू निकल लोगों के घरों में प्रवेश करने लगे जिससे लोग डर के मारे घर से बाहर निकल आएं। जिसकी सूचना वन विभाग को दी उक्त स्थान पर फारेस्ट ने जाली लगाया लेकिन जाली काट के कब्र बिज्जू बाहर निकल कर मोहल्ले में चहलकदमी करते हुए मकानों के अंदर घूसे।
खतरनाक जानवर के बड़े बड़े दांत और नाखून देखते ही रहवासी डर गए। वार्ड के नागरिकों ने साहस दिखाकर पकड़ा और सह वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र कुमार तिवारी,वन रक्षक संतोषी साहू,मनोज बारसिया को सौंप दिया। वन प्राणी को सुरक्षित स्थान में छोड़ा गया है।