पंकज सोनी ने पांढुर्ना से आ कर किया दुर्लभ रक्त ग्रुप का रक्तदान
बैतूल। रक्तदान ग्रुप के A नेगेटिव ग्रुप के रक्तदाता पंकज सोनी ने जिन्होंने एक महिला मरीज जिसका हीमोग्लोबिन 3 ग्राम था उसके लिए पांढुर्ना से बाइक पर अकेले आये और महिला मरीज के जीवन रक्षक बने।
रक्त मित्र विकास मिश्रा ने बताया कि जिला अस्पताल में कल रात एक महिला मरीज एडमिट हुई जिसका रक्त ग्रुप A नेगेटीव था और HB 3 ग्राम था चूंकि A नेगेटिव ग्रुप बहुत जटिल है उसकी व्यवस्था के लिए रक्त समिति के अनूप सोनी , मुकेश गुप्ता,अनिल पेसेवे से कहा तब उन्होंने तुरंत रक्तदाता पंकज से संपर्क किया और उन्होंने अपने सभी कार्य छोड़ कर पांढुर्ना से जिला अस्पताल पहुँचे और रक्त दान किया। समितियों ने उनकी इस मानवता के लिए सह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया एवं समस्त रक्तदाताओ से अपील की है जिला अस्पताल में रक्त का स्टॉक कम है अतः आप सभी अधिक से अधिक संख्या मे आ कर रक्तदान करे।