पाथाखेड़ा पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा, वेकोलि खान में सुरक्षा प्रहरियों के साथ भी की थी लड़ाई
सारनी। पाथाखेड़ा पुलिस ने चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना में फरियादी देवेन्द्र साहू निवासी जगजीवन नगर पाथाखेडा थाना सारणी ने रिपोर्ट किया की उसके घर के अन्दर रात्री मे घुसकर नगदी रुपये की चोरी करने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 391/202 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक बैतूल सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल नीरज सोनी के निर्देशन मे एसडीओपी सारणी रोशन कुमार जैन थाना प्रभारी रत्नाकर हिग्वे के द्वारा टीम का गठन किया गया।
गठित टीम मे उपनिरीक्षक रवि शाक्य, सहायक उपनिरीक्षक एसएस हुसेन, सहायक उपनिरीक्षक एसएस इरपाचे, आरक्षक सोनू सूर्यवंशी, आरक्षक गजानन्द, आरक्षक आशीष, आरक्षक कमलेश की मुख्य भूमिका रही। प्रकरण की विवेचना दौरान मुखवीरों से प्राप्त जानकारी अनुसार सन्देही बिट्टू उर्फ प्रथम वर्मा उम्र 19 साल, भूग उर्फ राम उज्जनवार उम्र 31 साल, विशाल लाहोरिया उम्र 35 साल तीनो निवासी जगजीवन नगर पाथाखेडा जिला बैतूल से चोरी के संबंध में पूछताछ किया गया। जिन्होंने अपने अन्य साथी मनोज पासवान निवासी पाथाखेड़ा के साथ चोरी करना स्वीकार किया तथा चारा नगदी रुपये बरामद किया गया।
आरोपियों ने अन्य घटना को भी दिया अंजाम
सन्देही आरोपियों से फरियादी राजेश गुलबाके निवासी राजेन्द्र नगर प्राथाखडा के पर में हुई चोरी पर थाना सारणी में अपराध क्रमांक 284, 2022 धारा 380 भादवि एवं 28 मई को छतरपुर – 2 खदान पाथाखेडा में रात्रि के सुरक्षा प्रहरियों के साथ लड़ाई झगड़ा कर शासकीय कार्य में बाधा उपत्पन्न करने पर थाना सारणी में अपराध क्रमांक 364/2022 धारा 332, 336, 382, 458 भादवि के अपराध के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपी सन्देही बिट्ट उर्फ प्रथम वर्मा उम्र 19 साल, भूरा उर्फ राम उम्र 31 साल दोनों निवासी जगजीवन नगर पाथाखेडा ने अपने अन्य दो साथी मनोज पासवान एवं प्रतीक उर्फ बंगाली निवासी ओझाढाना के साथ मिलकर जिन्होंने दोनों घटना कारित करना स्वीकर किया गया। बिट्टू, भूरा, विशाल तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।