जहां हम एक समय पर पैसा भेजना और रिसीव करने के लिए बैंकों के चक्कर काटना एक झंझट का विषय हुआ करता था, वहीं अब आप घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल के जरिए मिनटों में पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इंटरनेट की जरूरत होती है. लेकिन कई बार इंटरनेट मौजूद न होने पर आपकी जरूरी पेमेंट अटक सकती है.
ऐसे करें पेमेंट
यूं तो आप गूगल पे, फोन पे जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए बेहद आसानी से upi पेमेंट कर सकते हैं, लेकिन इंटरनेट न होने पर आप इनका लाभ नहीं उठा पाते हैं. इंटरनेट सर्विस न होने पर आप USSD की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए आपको *99# कोड का इस्तेमाल करना होगा. इस कोड के जरिए आप बिना इंटरनेट के upi सर्विस के जरिए पैसा भेज सकते हैं. किसी भी इमरजेंसी में ये आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकती है.
फॉलो करें स्टेप्स
- अपने स्मार्टफोन से आपको *99# कोड डायल करना है.
-
अब आपको पॉपअप मेन्यू में कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे. इनमें आपको पहले नंबर पर send money का ऑप्शन दिखेगा. इसे आप सिलेक्ट कर लें.
-
अब आप जिस व्यक्ति को पेमेंट करना चाहते हैं, उसका नंबर टाइप कर send मनी ऑप्शन को चूज कर लें.
-
अब आप अपना upi से जुड़ा नंबर दर्ज कर दें और सेंड मनी क्लिक कर दें.
-
आप कितना अमाउंट भेजना चाहते हैं उसे टाइप करें.
-
पॉपअप में पेमेंट का कारण लिखते हुए जैसे कि रेंट, लोन, शॉपिंग आदि मेंशन कर दें.
इस बात का रखें ध्यान
बिना इंटरनेट अगर आप USSD की इस सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपका नंबर UPI के साथ रजिस्टर्ड होना बेहद जरूरी है. आपका जो नंबर बैंक खाते से जुड़ा है उसी नंबर से *99# डायल करें.