शांति समिति की बैठक संपन्न
जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। पुलिस थाना प्रांगण में होलीका उत्सव और मुस्लिम धर्मावलंबियों के शाबे ए बारात मनाये जाने के लिए को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से शांतिपूर्ण तरीके से होली त्यौहार और शावे ए बारात आपसी सौहार्द्र और हर्षोल्लास के साथ मनाएं होली में हुड़दंग और शराब पीकर उत्पात करने पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी होलिका दहन निर्धारित समय पर करें और डीजे साउण्ड से किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
वहीं विधुत विभाग को होलिका दहन के पूर्व चिंहित स्थानों का भ्रमण कर बिजली की लाइन को ऊंचा उठाने एवं नगर पालिका द्वारा पेयजल आपूर्ति और नगर में साफ सफाई मुद्दे रखे गए। शराब के नशे में वाहन चलाने पर पुलिस एक्शन लेकर कार्यवाही करेगी। रंगों का त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से आपसी और सद्भाव से मनाए क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे जिसको लेकर जनचर्चा हुई और लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस बैठक में एसडीएम एम आर धुर्वे, तहसीलदार सुश्री रेखा देशमुख,थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा और गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।