नि:शुल्क समर कैंप में बच्चों को होने वाली समस्याओं को लेकर पीईईए संगठन ने सौंपा ज्ञापन
सारनी। हाई स्कूल फुटबॉल ग्राउंड सारनी में चल रहे नि:शुल्क समर कैम्प के बच्चों खिलाडियों को सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु पीईईए संगठन के प्रचार सचिव सुनील सरियाम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्य नगर पालिकाअधिकारी सीके मेश्राम को ज्ञापन सौपा।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हाई स्कूल फुटबॉल ग्राउंड में चल रहे निशुल्क समर कैम्प पीईईए के संगठन के पदाधिकारियों ने पहुँचकर खिलाड़ियों से मुलाकात किया। जिससे खिलाड़ियों बच्चों ने उनको ग्राउंड में लाइट,पानी,बाथरूम,साफ सफाई,मैदान समतलीय बैठने के लिए सीढ़िया सांस्कृतिक मंच खेल सामग्री इत्यादि की सुविधाएं होना चाहिए।
बच्चों को को होने वाली समस्याओं को देखते हुए पीईईए संगठन के प्रदेश प्रचार सचिव सुनील सरियाम के नेतृत्व में उनके पदाधिकारियों ने नि:शुल्क समर कैम्प को अच्छे से संचालित करने के लिए अतिआवश्यक जैसे लाइट लगाने,पीने के पानी की व्यवस्था,बाथरूम ड्रेसिंग रूम साफ सफाई,मैदान समतलीयकरण सांस्कतिक मंच,बैठक दीर्घा सीढियां सर्व सुविधा युक्त सौन्द्रीयकरण मैदान स्टेडियम बनाने की मांग को लेकर नपा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नपा अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती एव नपा उपाध्यक्ष भीमबहादुर थापा को ज्ञापन सौपकर की। इस अवसर पर दिनेश यादव, प्रवीण सोनी, राहुल कापसे इत्यादि समाजसेवी व अन्य संघटन के पदाधिकारी गण मौजूद थे।