मंत्राहुती से गुंजायमान हो रहा हैं ग्राम बानाबाकोड़ा
लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्रीराम कथा में उमड़ा जनसैलाब
छिन्दवाड़ा, (दुर्गेश डेहरिया)। मोहगांव हवेली सौंसर समीपस्थ विदेही संत समर्थ रामजी बाबा की जन्मस्थली ग्राम बानाबाकोड़ा में विगत मंगलवार से शुरू हुए लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की मंत्राहुती से पूरा परिसर गुंजायमान हो रहा हैं। यहां चल रही श्रीराम कथा में जनसैलाब उमड़ रहा हैं। पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से सराबोर हैं।
ग्राम बानाबाकोड़ा में भव्य मंगल जल कलश शोभायात्रा के साथ लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्रीराम कथा तथा वारकरी किर्तन महोत्सव का श्रीगणेश हुआ। प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं दोपहर 2 से 6 बजे तक, तिर्थ क्षेत्र काशी के राघव प्रपन्नाचार्य महाराज इनके मुखारविंद से संगीतमय श्रीराम कथा तथा सायं 6:30 से 8 बजे तक हरिपाठ एवं रात्री 9 से 11 बजे तक महाराष्ट्र के विभिन्न सुप्रसिद्ध महाराजों के श्रीमुख से हरिकिर्तन प्रारंभ हैं।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ह.भ.प. चिंधबाजी सरोदे महाराज ने बताया कि, मंगलवार 29 मार्च को सुबह 10 से 12 बजे तक गोपाल काला दही लाही हरिकिर्तन एवं महाप्रसाद के साथ इस महोत्सव का समापन होगा। उन्होंने इस धार्मिक आयोजन में अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की हैं।