पुलिस ने पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज गिरफ्तार किया
जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। नवेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम मालनी स्थित मोनाढाना में गेहूं पिसाने के लिए पहुंचे दो पक्ष का विवाद इसलिए हुआ कि दोनों तरफ के लोग पहले मेरा गेहूं पिसेगा इस बात को लेकर कहासुनी हुई और लाठी डंडे चले छोटे से विवाद ने एक की जान ले ली।
पुलिस ने बताया कि पहले गेहूं पिसाने के चक्कर में विवाद हुआ। छोटे से विवाद में एक बड़ा रूप अख्तियार कर लिया दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घायल अवस्था में धनराज और पवन को जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान धनराज (42) की मौत हो गई वहीं घायल पवन को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर किया इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल नवेगांव थाना पहुंचे अधिकारियों से घटना के संदर्भ में जानकारी ली और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए।
पुलिस ने सघनता से तलाश कर आरोपियों में मुकेश, हरेश,रूपेश यदुवंशी पिता सुखदेव एवं दो महिलाएं के विरुद्ध अपराध क्रमांक 323/22 धारा 302 307 के तहत मामला दर्ज किया।