कत्लखाने ले जा रहे थे गौवंश, पुलिस ने पकड़ा
छिन्दवाड़ा, (दुर्गेश डेहरिया)। पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक पिक अप एमपी 09 जीएफ 0231 में अवैध रूप से गोवंश भरकर कत्लखाने ले जाया जा रहा है जो उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा रेड की जाने पर सोनपुर रोड पर गाड़ी को रोककर चेक करने पर उसमें 4 नग मवेशी बेल मिले गाड़ी में बैठे रूपचंद पिता अनका भोंडेकर एवं अनुज पिता रूपचंद भोंडेकर निवासी शारदा चौक छिंदवाड़ा ने पूछताछ पर बताया कि वह उक्त मवेशी केसली के बाजार से खरीद कर नागपुर कसाई मंडी में बेचने के लिए लिए ले जा रहा है जिसमें उसने पिकअप मालिक गजेंद्र एवं ड्राइवर मेघराज को इस काम में शामिल किया है।
जो वक्त मवेशी को नागपुर तक ले जाकर छोड़ेंगे आरोपियों द्वारा उक्त मवेशी को अवैध रूप से कत्लखाने ले ले जाया जाने पर गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी गजेंद्र पिता मुनीम अहिरवार निवासी सालीचौका नरसिंहपुर एवं मेघराज पिता बिशन सिंह हरिद्वार निवासी साली चौका नरसिंहपुर रूपचंद्र अहिरवार एवं अनुज अहिरवार दोनों निवासी छिंदवाड़ा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से चारों को जेल दाखिल किया गया है एवं जप्त मवेशी को गौशाला में सुरक्षार्थ रखा गया है।
पुलिस टीम सउनि विपत तुरकर आरक्षक शुभेद्र, रविन्द्र, सागर, रोहित द्वारा उक्त कार्यवाही की गई।