जुआरियों पर पुलिस की दबिश
आरोपियों पर पुलिस ने मामला किया दर्ज
जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। थाना क्षेत्र के दातलावादी स्थित आटा चक्की के पास आरोपियों द्वारा 52 पत्तों की महफिल जमी थी गुल्लू बेगम पर दांव लगाया जा रहा था ऐन मौके पर पुलिस की दबिश से पकड़े गए जुआरियों के चेहरे का रंग उड़ गया।
पुलिस ने बताया की मुखबिर की सूचना पर उक्त स्थान पर छापामारी की जिसमें जुआरी हरि पिता कारू डेहरिया उम्र 50 साल संजय पिता बालकिशन शर्मा उम्र 34 साल छोटू पिता कुंदन मरावी उम्र 28 साल यूनुस पिता इस्माइल खान उम्र 47 साल, सेवा पिता रतिराम धुर्वे उम्र 26 साल सभी निवासी जुन्नारदेव को घेराबंदी करके पकड़ा और 1250 नगदी 52 ताश पत्ते जप्त कर पांचों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।