श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में
ग्राम बानाबाकोड़ा में मंगलवार 22 मार्च से लक्ष्मी नारायण महायज्ञ
सीमा पर शहिद जवानों एवं आंदोलनों में शहीद किसानों के पुण्य स्मृति में आयोजन
यज्ञ के साथ श्रीराम कथा एवं हरिकिर्तन महोत्सव
क्षेत्र में पहली बार हो रहा हैं लक्ष्मी नारायण महायज्ञ
अनेक संत महात्माओं का होगा समागम
मोहगांव हवेली / सौंसर, (गोपाल वंजारी)। समीपस्थ विदेही संत समर्थ रामजी बाबा की जन्मस्थली ग्राम बानाबाकोड़ा में मंगलवार 22 मार्च से भव्य लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्रीराम कथा तथा वारकरी किर्तन महोत्सव आयोजित हैं। जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। लक्ष्मी नारायण महायज्ञ इस क्षेत्र में पहली बार हो रहा हैं। जिसमें अनेक संत महात्माओं का समागम होगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए, इस कार्यक्रम के आयोजक ह.भ.प. चिंधबाजी महाराज सरोदे ने हमारे संवाददाता को बताया कि, यज्ञशाला, प्रवचन पंडाल आदि की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उन्होंने बताया कि, देश की सीमा पर शहिद जवानों एवं आंदोलनों में शहीद किसानों के पुण्य स्मृति में यह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया हैं।
श्री. चिंधबाजी सरोदे महाराज ने बताया कि, आगामी 22 मार्च से 29 मार्च तक, प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक लक्ष्मी नारायण महायज्ञ तथा दोपहर 2 से 6 बजे तक, तिर्थ क्षेत्र काशी के राघव प्रपन्नाचार्य महाराज इनके मुखारविंद से संगीतमय रामकथा, सायं 6:30 से 8 बजे तक हरिपाठ एवं रात्री 9 से 11 बजे तक महाराष्ट्र के विभिन्न महाराजों के श्रीमुख से हरिकिर्तन होगा।
श्री. सरोदे महाराज ने बताया कि, मंगलवार 22 मार्च को हनुमान मंदिर ग्राम बानाबाकोड़ा से भव्य मंगल जल कलश शोभायात्रा निकलेगी जो ग्राम गांगतवाड़ा के हनुमान मंदिर होते हुए नगर भ्रमण कर लक्ष्मी नारायण महायज्ञ स्थल पहुंचेगी। इस शोभायात्रा में मंगेश महाराज ( श्रीक्षेत्र गव्हाळा, महाराष्ट्र ), राघव प्रपन्नाचार्य महाराज ( काशी ) सहित अनेक संत महात्माओं की प्रमुख उपस्थिति रहेगी।
उन्होंने बताया कि, रात्री के वारकरी हरिकिर्तन की श्रृंखला में, मंगलवार 22 मार्च को ह.भ.प. संदीप महाराज तायवाडे (अमदौरी), बुधवार को ह.भ.प. पदमाकर महाराज तसरे (सालोरा), गुरुवार को ह.भ.प. श्यामा नारायण चौबे (अयोध्या), शुक्रवार को ह.भ.प. प्रकाश महाराज नेवारे (आळंदी), शनिवार को ह.भ.प. गोपाल महाराज अबाळकर (अमरावती), रविवार को ह.भ.प. संतोष महाराज जाधव (यवतमाल) तथा सोमवार को ह.भ.प. हरिओम महाराज शास्त्री (अमरावती) इनके श्रीमुख से हरिकिर्तन होगा।
मंगलवार 29 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ह.भ.प. हरिओम महाराज शास्त्री इनके श्रीमुख से गोपाल काला दही लाही हरिकिर्तन होगा। तत्पश्चात महाप्रसाद (भंडारा) के कार्यक्रम का समापन होगा। उक्त सभी धार्मिक कार्यक्रम में अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ लेने की अपील, आयोजक ह.भ.प. चिंधबाजी सरोदे महाराज एवं ग्राम बानाबाकोड़ा ग्रामवासियों नें की हैं।