आदिवासी महिला समूहों द्वारा उत्पादित प्रोडक्ट को किया गया लांच
शाहपुर, (आशीष राठौर)। महिला दिवस पर महिलाओं की सतपुड़ांचल कृषक उत्पादन कंपनी द्वारा आदिवासी महिला समूहों द्वारा उत्पादित प्रोडक्ट को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहपुर एवं NRLM विकासखण्ड प्रबंधक घनश्याम यादव द्वारा सैकड़ों दीदीयों की उपस्थिति में लांच किया गया।

अब सतपुड़ांचल कम्पनी के माध्यम से हमारे ग्रामीण क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली कोदो, कुटकी, घट्टी तुअर दाल, मूंग दाल, देशी मक्का आटा, मशरूम पाउडर, मशरूम, आंवला केण्डी एवं मल्टीग्रेन आटा आदि प्राकृतिक उत्पाद आसानी से आम लोगों के लिए ऑनलाईन एवं दुकानों पर उपलब्ध रहेंगे। नाबार्ड बैतूल एवं NRLM शाहपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रगति CLF प्रतिज्ञा एवं दिशा CLF के पदाधिकारियों एवं दीदियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दीदियों को अपने उत्पाद बनाने एवं उसे सतपुड़ांचल के माध्यम से बेचने के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की, विकासखण्ड प्रबंधक घनश्याम यादव ने बताया कि भविष्य में दीदियों के सहयोग से हम और भी अच्छे कार्य करेंगें जिससे दीदियों की आमदनी बढ़ सके।
सनराईज़ संस्था के राजकुमार सिरोरिया ने कहा कि हम ग्रामीणों के अच्छे उत्पाद को पहचान कर उसकी प्रोसेसिंग ग्रेडिंग कर दीदियों की कंपनी सतपुड़ांचल के माध्यम से बिक्री करायेंगेए जिससे उन्हे सीधा लाभ प्राप्त हो सकेगा।
कार्यक्रम में नाबार्ड द्वारा अच्छे कार्य करने वाले समूह शारदा स्वयं सहायता समूह डाबरी, माँ नर्बदा स्वयं सहायता समूह दौड़ी, रानी स्वयं सहायता समूह सोहागपुरढाना समूहों को भी सम्मानित किया गया।
साथ ही समूहों को लाभ पहुंचाने के लिये अच्छे कार्य करने वाले समूह पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया, जिसमें शांति वट्टी देशावाड़ी, तुलसा धुर्वे डाबरी, यशोदा कास्दे मरदानपुर, आरती वर्मा सोहागपुरढाना, शीला हनोते बीजादेही एवं कस्तूरी चौहान खरवार को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समुहों की दीदियों द्वारा समूहगान, नाटक, रंगोली आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें विजेता दीदियों को सम्मानित किया गया।