Advertisements
सड़क पर थम रहा बारिश का पानी शिकायत के बाद नहीं हुआ निराकरण
सीएम हेल्पलाइन में की गई थी शिकायत
जुन्नारदेव, (दुुुर्गेश डेहरिया)। नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 12 स्थानीय निवासीगण ने जानकारी देते हुए बताया कि ठेकेदार द्वारा रोड बनाई गई। लेकिन पानी निकासी के लिए ढलान नहीं दिया जिससे पानी लोगों के घरों के सामने थम रहा है। बरसात के पानी से सड़क डूब जाती है जिसकारण लोगों को भारी परेशानी आवागमन करने में होती है। शिकायत क्रमांक 12069 9231 है जिम्मेदारों द्वारा ध्यान देकर नहीं किया जा रहा। पानी थमने से विभिन्न प्रकार की बीमारियों का डर भी बना रहता है। मौसमी जहरीले जीव जंतु का आवागमन बारिश के समय बढ़ जाता है।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements