NEWS IN HINDI
22 को नगर भ्रमण करेंगे राजाभोज- राजू पवार
बैतूल। पंवार समाज के जिलाध्यक्ष राजू पंवार ने बताया कि राजाभोज की विशाल प्रतिमा रविवार की शाम को बैतूल पहुंच चुकी है। सोमवार 22 जनवरी को सुबह 10 बजे कोठीबाजार पेट्रोल पम्प के पास से एक जुलूस के रूप में राजाभोज नगर भ्रमण करेंगे। उक्त यात्रा शिवाजी चौक से कोठीबाजार होते हुए मुर्गी चौक से कॉलेज रोड होते हुए कालापाठा स्थित पंवार समाज के मंगल भवन में पहुंचेगी। श्री पंवार ने स्वजातीय बंधुओं को इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
NEWS IN ENGLISH
Raju Bhoj will visit city 22- Raju Pawar
Betul. Raju Panwar, District President of Panwar Samaj told that a huge statue of King Bhoj has reached Batul on Sunday evening. On Monday 22 January at 10 am, Kothibazar will visit Raj Bhoj Nagar as a procession from Petrol Pump. The above journey will reach Shivaji Chowk in Kothibazar, from the chicken chowk to college road and reach the Mangal Bhawan of Panwar society at Kalpathar. Mr. Panwar has appealed to the self-resident brothers to join the maximum number of visits and make the program successful.