ग्राम धपाडा पहुँच सड़क मार्ग खस्ताहाल है जिस पर नाराजगी व्यक्त की रवीना टंडन ने
शाहपुर, (सचिन शुक्ला)। सतपुड़ा रिजर्व में घूमने आई भारतीय अभिनेत्री रवीना टंडन ने ग्राम पहुँचने की प्रधानमंत्री सड़को की दुर्दशा देखकर धपाडा के ग्रामीणों से मुलाकात में कहा कि धपाडा ग्राम तक पहुँचने की प्रधानमंत्री सड़क की हालत काफी दायनीय है सड़क का नामोनिशान मिट गया है। सड़क गड्डो से भरी है गांव तक पहुँचने का मार्ग बेहद खराब है। धपाड़ा ग्राम के ग्रामीण नेताओ से अभिनेत्री रवीना ने कहा कि पहले गांव तक पहुँचने की सड़क ठीक करा दो।
सतपुड़ा की वादियों पर फिदा हुई रवीना टंडन, दो दिन गुजारे
भारतीय फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने दो दिन ग्राम धपाडा स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में गुजारे। सतपुड़ा पर्वत श्रंखलाओं की गोद में बसे एसटीआर में भ्रमण के बाद वे इसकी खूबसूरती पर फिजा हो गयीं। उन्होंने कहा कि अन्य टाइगर रिजर्व से ये जगह बहुत खूबसूरत है और वे यहां और भी आना चाहेंगी। रवीना नागपुर से धपाड़ा में पहुंची थीं। यहां रिजॉर्ट में दो दिन गुजारे और एसटीआर में घूमकर जंगली जानवरों को भी देखा बुधवार को वापस हुई।