पौधारोपण कर पवित्र धरा को स्वच्छ पर्यावरण दें- प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार
अंकुर कार्यक्रम के तहत रोपे रुद्राक्ष, बरगद और लक्ष्मीतरु के पौधे
बैतूल। जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने शनिवार को पौधारोपण महाअभियान (अंकुर कार्यक्रम) के तहत सतपुड़ा फारेस्ट रेस्ट हाउस परिसर में रुद्राक्ष, बरगद और लक्ष्मीतरु के पौधे रोपे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को शुद्धता देते हैं। सभी से आग्रह है कि हमारी पवित्र धरा को स्वच्छ पर्यावरण देने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। पौधारोपण कार्यक्रम में सांसद डीडी उइके, पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल, मंगलसिंह धुर्वे, अलकेश आर्य, जिला भाजपा अध्यक्ष आदित्य शुक्ला, कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, वन मंडलाधिकारी पुनीत गोयल एवं प्रीता एसएम ने भी भाग लिया।