भोपाल। आम आदमी को बड़ा झटका देते हुए सांची मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन ने सोमवार से दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। कीमतों में वृद्धि सांची के तहत सभी ब्रांडों में हुई है, जिसमें चाह दूध की कीमतें 5 रुपये प्रति लीटर बढ़कर 53 रुपये हो गई हैं।
भोपाल दुग्ध संघ की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शनिवार रात कहा गया कि नई दरें 21 मार्च की सुबह से लागू होंगी। जिन ग्राहकों ने 16 मार्च से 15 अप्रैल की अवधि के लिए अग्रिम भुगतान किया है, मूल्य वृद्धि 16 अप्रैल से लागू होगी।
ये हैं नई कीमतें
फुल क्रीम दूध (गोल्ड) 500 एमएल की कीमत 27 रुपए से बढ़कर 29 रुपए, फुल क्रीम दूध (गोल्ड) 1 लीटर वर्तमान कीमत 53 रुपए पैकेट और नई कीमत 57 रुपए, स्टेण्डर्ड दूध (शक्ति) 500 एमएल वर्तमान कीमत 25 रुपए और नई कीमत 27 रुपए, टोण्ड दूध (ताजा) वर्तमान कीमत 22 रुपए और नई कीमत 24 रुपए, डबल टोण्ड दूध (स्मार्ट) वर्तमान कीमत 20 रुपए और नई कीमत 22 रुपए, डबल टोण्ड दूध (स्मार्ट) 200 एमएल वर्तमान कीमत 9 रुपए और नई कीमत 10 रुपए, चाह दूध 1 लीटर वर्तमान कीमत 48 रुपए और नई कीमत 53 रुपए और चाय स्पेशल दूध 1 लीटर वर्तमान कीमत 43 रुपए और नई कीमत 47 रुपए होगी।
