सारनी की रिया हलदार बनी एमबीबीएस डॉक्टर
सारनी। पीपुल्स मेडिकल एवं साइंस कॉलेज की एमबीबीएस परीक्षा में नगर की रिया हलदार ने टॉप करते हुए एमबीबीएस बनी है। रिया हलदार ने शहर का नाम रोशन किया है। रिया सामान्य वर्ग की छात्रा होने के बाद भी एमबीबीएस परीक्षा में टॉप किया है।
डॉक्टर रिया हलदार को उनकी कामयाबी के लिए नपा अध्यक्ष आशा भारती एवं नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा,पावर प्लांट चीफ इंजीनियर आर के गुप्ता, एडिशनल चीफ इंजीनियर श्री गुरुनाथ, सतपुड़ा व्यापारी संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष अरविन्द सोनी, अंजुमन कमेटी महासचिव अब्दुल रहमान खान, भाजपा नेता एवं विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, कांग्रेस नेता तिरुपति ऐरेलु, ब्लाक अध्यक्ष भगवान जावरे, मोहम्मद इलियास आदि ने बधाई दी हैं। डॉक्टर रिया हलदार ने कहा कि मेरी कामयाबी में मेरे माता शिला हलदार पिता डॉक्टर मनोज कुमार हलदार की परवरिश एवं दुआओं का असर है। मेरे पिता डॉक्टर मनोज कुमार सारनी में करीबन 43 वर्ष से सेवा कर रहे हैं। मिलनसार एवं गरीबो की सेवा से उनको सभी जानते हैं।
डॉक्टर रिया ने कहा कि करीबन एक साल ग्रामीण एवं पिछडे इलाके में प्रेक्टिस करूंगी। गरीबो की सेवा के उद्देश्य से मैने काफी लगन एवं मेहनत से इस मुकाम को पाया है। पीपुल्स कालेज में मेरे नाम की घोषणा हुई तो मेरे माता पिता बेहद खुशी एवं बेटी पर गर्व महसूस हुआ है। डॉक्टर रिया ने कहा कि ICSI CS प्रोफेशनल, कार्यकारी परिणाम 2019 जारी कर दिए गए हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने 25 अगस्त को कंपनी सचिव और कार्यकारी कार्यक्रम के परिणाम जारी किए हैं।
गौरतलब है कि डॉक्टर मनोज कुमार हलदार की पांच बेटियां हैं। दो बेटियों ने पीएचडी, तीसरी बेटी ने बीएचएमएस, चौथी बेटी ने सीएस एवं पांचवीं बेटी एमबीबीएस बनी है। पांचों को इस मुकाम पर पंहुचाने में माता-पिता ने हर कदम पर उनका साथ दिया है।