आम लोग को तिरंगा झंडा क्रय करने के हेतु विक्रय केंद्र खोले गए
सारनी। नगरीय निकाय अंतर्गत 11 से 14 अगस्त तक आम लोग को तिरंगा झंडा क्रय करने के हेतु विक्रय केंद्र खोले गए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम, ने जानकारी देते हुए बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 11 से 17 अगस्त तक नागरिकों तिरंगा खरीदकर अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर लगाना है। नगर पालिका द्वारा क्षेत्र में छः स्थान पाल समाज मंच शॉपिंग सेंटर सारनी , न्यू वेलफेयर क्लब सारनी, फायर स्टेशन नगर पालिका पुलिस चौकी पाथाखेड़ा, वार्ड नं 17 नगरपालिका पार्क पाथाखेड़ा, अम्बेडकर प्रतिमा भवन चोक शोभापुर, आनंद परिसर बगडोना, में तिरंगा झंडा विक्रय केंद्र बनाए जिसे दिनांक 5 अगस्त दिन शुक्रवार को प्रारंभ किया गया।
जो कि काफी कम दरों पर तिरंगा क्रय कर नागरिकों को न्यूनतम मूल्य पर 5 अगस्त से 14 अगस्त तक सुबह 11 बजे शाम 5 बजे तक स्व सहायता समूह व नगर पालिका के माध्यम इसे उपलब्ध कराएगी। नगर के लोगो की सुविधा हेतु विक्रय केंद्र बनायेगे गए है आम जन वहां पहुँचकर स्व सहायता समूह एव नगर पालिका के माध्यम से क्रय कर सकते हैं। ध्वज संहिता का पालन करते हुए नागरिकों को अपने घरों पर तिरंगा ध्वज फहराना है। आगामी 11 अगस्त को सुबह पूरे सम्मान के साथ ध्वज को ऐसे स्थान पर लगाना है जहां से वह स्पष्ट दिखाई दें और उससे समानातकर अथवा उचा कोई और ध्वज ना हों। ध्वज स्वच्छ-साफ और खंडित ना हो।
सीएमओ मेश्राम ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने, जनसामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करने और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूता लाना है। उन्होंने आम लोगों से अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और इसे पूर्णतः सफल बनाने का आग्रह किया है। इस अवसर पर अभियान प्रभारी महेश शर्मा, डे एन यू एल एम शाखा रंजीत डोंगरे, सटी मिशन मैंनेजर मनोज परते, निधि मेरावी, विक्रय केंद्र प्रभारी सुनील सहारे, सुनील यादव, कमल विहारे, सहायक निराकार सागर, बालक राम यादव व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।