सिंगोड़ी पुलिस पकड़ी शराब
छिन्दवाड़ा, (दुर्गेश डेहरिया)। सिंगोड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना पाकर एक कार रोक कर तलाशी ली जिसमें 26 पेटी शराब की निकली। अवैध रूप से परिवहन करते हुए 3 आरोपियों को पकड़ा गया जिनके पास से 4 पेटी प्लेन देशी मदिरा और 22 पेटी लाल देशी मदिरा शराब के साथ कुल 234 लीटर शराब कीमती 80000 स्विफ्ट डिजायर एमपी 28 सीए 2556 के साथ शराब का परिवहन करते हुए आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की।
चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बताया कि गोपनीय सूचना पर शराब बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है।जिसमे शराब तस्कर अभिषेक पिता महेश शर्मा ,पंकज पिता हरेश डेहरिया, अजय पिता कौशल डेहरिया निवासी अमरवाड़ा को पकड़ा आरोपियो के विरुद्ध धारा 34(2) ,42 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।