जिले में अभी तक 76 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
छिन्दवाड़ा, (दुर्गेश डेहरिया)। जिले में अभी तक 76 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 198.7 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 21 जून को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 16.3 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख स्मृति खंडेलवाल ने बताया कि 21 जून को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटो के दौरान तहसील छिन्दवाड़ा में 29.4, मोहखेड़ में 2.3, तामिया में 19, अमरवाड़ा में 22.2, चौरई में 13, हर्रई में 6.6, सौंसर में 19.8, पांढुर्णा में 23.3, बिछुआ में 14.4, चांद में 56.2 और उमरेठ में 5.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिन्दवाड़ा में 91, मोहखेड़ में 35.8, तामिया में 110, अमरवाड़ा में 77.6, चौरई में 22.2, हर्रई में 132, सौंसर में 101.9, पांढुर्णा में 73.7, बिछुआ में 63.6, परासिया में 60.8, जुन्नारदेव में 95.6, चांद में 67.3 और उमरेठ में 55 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।