NEWS IN HINDI
समाधान एक दिवस की कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ
बैतूल। लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा सोमवार 22 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से ई दक्ष केंद्र पर समाधान एक दिवस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया, जिसमें आज प्रथम दिवस समाधान एक दिवस में सेवा को कैसे क्रियान्वयन करना है, क्या-क्या आवश्यकताएं होंगी, पदाभिहीत अधिकारी कौन होगा, सेवा आवेदकों को उसी दिन कैसे हस्तांतरित होगी आदि इन्हीं सभी विषयों को लेकर कार्यशाला में जानकारी दी गई। कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षण लोकसेवा प्रबंधन विभाग के जिला प्रबंधक श्री मनीष वरवड़े एवं कार्यालय सहायक श्री वेणु गोपाल द्वारा दिया गया। साथ ही ई-दक्ष केंद्र के प्रभारी एवं लीड ट्रेनर श्री विजेश भारद्वाज उपस्थित थे। इस कार्यशाला में जिले के समस्त लोकसेवा केन्द्रों के संचालक श्री मनोज धोटे, श्री चंद्रशेखर तिवारी, श्री राकेश शर्मा, श्री हरीश चढ़ोकार, श्री गिरीश तुकदेव, श्री प्रवीण बिहारे एवं केंद्रों के प्रबंधक, रनर व सहायक उपस्थित थे। साथ ही तहसील स्तर पर कार्यरत समस्त कार्यालय सहायक लोकसेवा प्रबंधन विभाग एवं जिले के समस्त पदाभिहीत अधिकारियों के कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।
NEWS IN ENGLISH
Solution One Day Workshop Launched
Betul Public Service Management Department launched a three-day workshop on successful implementation of Solution One Day Plan on E-Efficient Center from 11pm on Monday 22nd January, in which today’s first day solution is to implement the service in one day. -What will be the requirements, who will be the office-bearer officer, how will the service applicants be transferred on the same day etc. Work on all these subjects Ala went informed. The main training in the workshop was given by Manish Warwade, District Manager, Public Service Department and Shri Venu Gopal, Office Assistant. In addition, Shri Vijesh Bhardwaj, in-charge and lead trainer of E-Efficient Center were present. This workshop was attended by Mr. Manoj Dhote, Mr. Manoj Doute, Mr. Chandrashekhar Tiwari, Mr. Rakesh Sharma, Mr. Harish Chalkar, Mr. Girish Tukdev, Mr. Praveen Bihare and Manager, Manager, Runner and Assistant of all the public service centers. At the same time, all the office working at the Tehsil level, Assistant Public Service Department and computer operators of all the officials of the district were present.