कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय विभागों ने विभिन्न रिक्त पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 2065 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। यह भर्ती SSC ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-10 के तहत निकाली हैं।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 मई 2022 से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 13 जून 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
अलग- अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण अलग- अलग किया गया है। आयु सीमा व इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के आयु गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। वहीं एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीम में 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन परीक्षा के लिए किया जाएगा। परीक्षा सीबीटी मोड में होगी।
इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 12 मई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 13 जून 2022
आवेदन में संशोधन की तिथि – 20 जून से 24 जून 2022
परीक्षा की तिथि – अगस्त 2022 (संभावित)
ऐसे करें आवेदन
- 1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए Login सेक्शन पर क्लिक करें।
3.अब मांगी गई जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
4.आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज को अपलोड करें।
5.आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
6.अंत में सबमिट किए गए आवेदन की प्रिंट निकाल लें।