स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विद्यार्थियों का आंदोलन शुरू
अवस्थाओं को लेकर धरने पर बैठे लगभग 430 बच्चे
जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 06 से 12 तक अध्ययनरत ने छात्र छात्राओं ने आज सुबह 7:30 बजे से प्रदर्शन पर उतर आए हैं स्कूल प्रांगण में खुले आसमान के नीचे तेज धूप में बैठकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान सुबह का नाश्ता और पानी लेने से इनकार कर दिया गया है।
इस मामले की जानकारी तहसीलदार रेखा देशमुख को मिली तो मौके पर पहुंचकर बच्चों से उनका इस आंदोलन पर बैठने का कारण पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि हमें कलेक्टर साहब से बात करनी है। ऐसा मामला सामने आया है कि कुछ गंभीर बिंदुओं पर सहायक आयुक्त को छात्र-छात्राओं ने शिकायत की गई थी जिस पर अभी तक के कोई कार्यवाही नहीं होने से छात्र-छात्राएं आंदोलन पर बैठ गए है।