मामूली विवाद में चली तलवार
पक्ष और विपक्ष के विरुद्ध मामला दर्ज
जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। दो बाइक आपस में टकराने पर दोनों पक्षों में गाली गलौज हुई और विवाद बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए और तलवार और छुरे से मारपीट की जिसमें भूरा टांडेकर के सर पर तलवार लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।
पुलिस ने तीन आरोपियों पर मामला दर्ज करते हुए बताया कि राजा भारखे पिता लक्ष्मी भारखे निवासी रिछेड़ा, दूसरा आरोपी अजय भारखे, तीसरा आरोपी लक्की प्रसाद भारखे दोनों पार्टी पर काउंटर केस दर्ज दूसरी पार्टी गोविंद पिता मुन्ना पांडे, का पूरा पिता मुन्ना पांडे, अर्जुन पिता मुन्ना पांडे, मुन्ना पिता झूलन टांडेकर निवासी रिछेड़ा के विरुद्ध धारा 294, 323, 324, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया पुलिस ने बताया कि टू व्हीलर टू व्हीलर की भिड़ंत होने के कारण विवाद में तलवार चली दोनों पार्टियों पर काउंटर केस बनाया गया।