आस्था के केंद्र में बना अव्यवस्थाओं का आलम
जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। विकासखंड जुन्नारदेव के प्रथम सीढ़ी भोलेनाथ की नगरी में इन दिनों देखरेख के अभाव में गंदगी का आलम व्याप्त है। जिसके कारण आने जाने वाले श्रद्धालुओं में भारी नाराजगी बनी हुई है। देवनागरी विशाला में दूर दराज से रोजाना भक्त भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु आते है। लेकिन ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला और जनभागीदारी समिति की लापरवाही के चलते मंदिर परिसर में कुडा कचरा पड़ा रहता है। साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर लाखों रुपए का बजट खर्च किया जाता लेकिन जमीनी सच्चाई कुछ अलग अपने हालात बयां करती है।
ग्रामीणों ने बताया कि हर साल सिर्फ यहां लगने वाले मेले पर नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों से पहली पायरी को स्वच्छ बनाने के लिए रखा जाता लेकिन मेला सम्पन्न होते ही चौतरफा गंदगी पटी नजर आती है। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के विपरित खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।