रोजाना हो रहे हैं कोल कामगार दुर्घटना के शिकार, कौंसिल ने की सड़क के गड्डे भरने की मांग
सारनी। ऑल इंडिया एससी, एसटी, ओबीसी एम्पलाईज को-ऑर्डिनेशन कौंसिल पाथाखेड़ा क्षेत्र ने तवा 2 खदान पर आने- जाने वाले कोल कामगारों हेतु सड़क की खस्ताहाल हो जाने पर पाथाखेड़ा महाप्रबंधक से मरम्मत करने की मांग की है।
क्षेत्रीय कौंसिल महासचिव संतोष कैथवास ने महाप्रबंधक को पत्र लिखकर मांग की है कि रोजाना तवा 2 खदान पर हजारों की संख्या में कामगार तीनों पालियो में ड्यूटी आना-जाना करते हैं सड़क की स्थिति यह है कि सड़क गड्डे में है कि गड्डे में सड़क पहचानना मुश्किल है। जिसके चलते कई कामगार दुर्घटना के शिकार हो चुके है। इसके पुर्व में भी तीन -चार कर्मचारी खराब सड़कों के कारण दुर्घटना में मौत हो चुकी है।
पाथाखेड़ा महाप्रबंधक द्वारा खदानों एवं क्षेत्रीय स्तर पर हमेशा सुरक्षा हेतु जागरूकता व प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है जबकि हमारा कामगार सुरक्षित खदानों तक पहुंचे। जिसकी जिम्मेदारी पाथाखेड़ा प्रबंधन कि बनती है जिसको देखते हुए मुख्य महाप्रबंधक द्वारा पहल कर वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर गड्ढों को भरवाकर मरम्मत का कार्य किया जाएं। ऐसी मांग कौंसिल पाथाखेड़ा क्षेत्र करती है।