लोक निर्माण विभाग में कर्मचारी को शिकायत करना पड़ा महंगा, पीडब्ल्यूडी ने गिराया दूसरा विकेट
लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी ने अपने ही विभाग के कर्मचारीयो की कलेक्टर से की थी शिकायत
शाहपुर, (आशीष राठौर)। लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री एवं दो अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत करना लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों को अब महंगा पड़ता जा रहा है। पिछले दिनों एक कर्मचारी का स्थानांतरण पिछली डेट में किया गया था वही शुक्रवार की रात को एक अन्य कर्मचारी देवसू सरेआम केयर टेकर का स्थानांतरण आगामी आदेश तक विश्राम ग्रह मुलताई में किया गया है।
पहले शाहपुर विश्राम गृह में कार्यरत कर्मचारी शेरसिंग का तबादला जिला मुख्यालय कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग शाहपुर में पदस्थ चार कर्मचारियों ने अपने ही विभाग के उपयंत्री सहित दो अन्य कर्मचारियों की बैतुल पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत की थी। शिकायत में प्रतिमाह पैसे लेने एवं पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी सामान की भी चोरी के आरोप लगाए गए थे।
इनका कहना है –
उक्त कर्मचारी ने वहां कार्य नहीं करने दूसरी जगह तबादला करने के लिए विभाग को आवेदन दिया गया था जिसके कारण उसका तबादला किया गया है!
राकेश सारवे, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी