ग्राम भारती महिला मंडल में महिला ड्राइविंग प्रशिक्षण के चौथे बैच की परीक्षा संपन्न
सारनी। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत डे एन यू एल एम के तहत निःशुल्क महिला ड्राइविंग प्रशिक्षण पांच बेचो में मार्च 2022 से संचालित किया गया। इस दौरान अब तक कुल 150 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण लिया। 5 अगस्त को चौथे बैच के 120 प्रशिक्षणार्थीयो की परीक्षा संपन्न हुई।

ग्राम भारती महिला मंडल संस्थाध्यक्ष भारती अग्रवाल ने बताया कि परीक्षक रतन विश्वास ऑटोमोटिक स्किल डेवलपमेंट द्वारा प्रत्येक महिलाओं का लिखित, मौखिक एवं प्रैक्टिकल में छोटी-छोटी ड्राइविंग संबंधी समस्त जानकारियां ली गई। वही परीक्षा दौरान यूबीआई बैंक मैनेजर सारणी अशोक कुमार पवार एवं यूबीआई बैंक मैनेजर बगडोना से बलवीर वर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को सामूहिक एवं व्यक्तिगत लोन पर चर्चा की गई।
प्रत्येक महिला संस्था के साथ जुड़कर आगे बढ़े। संस्था में संचालित अचार फैक्ट्री सैनिटरी नैपकिन कार्य, परिवार परामर्श केंद्र एवं अन्य गतिविधियों को देखकर अत्यधिक प्रसन्नता जाहिर की तथा संस्था द्वारा रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए नए-नए सोपान रचने हेतु शुभकामना दी।