व्यवस्थापन करने की मांग लेकर जनसुनवाई में पहुंचे नगर वासी
छिन्दवाड़ा, (दुर्गेश डेहरिया)। नगरीय क्षेत्र जुन्नारदेव के वार्ड क्रमांक 16 वासियों ने जिला प्रशासन के समक्ष जनसुनवाई में पहुंचकर व्यवस्थापन करने की गुहार लगाई। वार्ड वासियों ने अपनी समस्या जिला कलेक्टर सौरव सुमन को बतला कर परिवारों के लिए शीघ्र व्यवस्थापन करने की मांग की गई है। गौरतलब हो कि रेल्वे भूमि पर की वर्षों से काबिज परिवारों को रेल्वे भूमि खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
रेल्वे जमीन से अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाही से इस भूमि पर कच्चा मकान बनाकर रहने वाले परिवारों को भारी परेशानी के दौर से गुजरना पड़ेगा। जिससे चिंतित वार्ड वासियों ने पुनर्वास की व्यवस्था की आवाज उठाते हुए जिला प्रशासन को मांग पत्र सौंपा। इस दौरान वार्ड की आम जनता के साथ जितेन्द्र माहोरे, पार्षद उर्मिला आम्रवंशी,सनौति बाई, मनीषा राजोरिया, लीलाबाई,वैजन्ती रगड़े, मुकद्दर खान, नरेंद्र श्रीवास,हमीद खान, गौतम भम्मरकर, स्वामी, उपस्थित हुए।