उपार्जन कार्य में संलग्न स्व सहायता समूहों को पूरा सहयोग प्रदान किया जाए
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण समाधान हो- कलेक्टर
बैतूल। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि रबी सीजन में उपार्जन कार्य से जुड़े स्व सहायता समूहों की महिलाओं को उपार्जन कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाए। साथ ही जहां स्व सहायता समूहों को उपार्जन कार्य में अड़चन आती है, वहां उनको पूरा संरक्षण प्रदान किया जाए।
सोमवार को आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को संतुष्टि पूर्ण समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत को अधिकारी रूचि लेकर देखें एवं उसका उचित समाधान करें।