नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जिले में महापौर/पार्षद के व्यय लेखा मिलान कार्य के लिये समय सारिणी निर्धारित
छिन्दवाड़ा, (दुर्गेश डेहरिया)। म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सौरभ कुमार सुमन द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जिले में महापौर/पार्षद के व्यय लेखा मिलान कार्य के लिये समय सारिणी निर्धारित की गई है । निर्धारित तिथियों में प्रात: 10 से शाम 6 बजे तक अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखे का लेखा संधारण रजिस्टर से मिलान किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुमन ने बताया कि रिटर्निंग आफिसर के मार्गदर्शन में व्यय लेखा दल द्वारा नगरपालिक निर्वाचन 2022 के अंतर्गत महापौर और पार्षद पद के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखे संधारित किये जा रहे हैं। इसमें प्रथम चरण के अंतर्गत निर्धारित नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये 25 जून को प्रथम, 30 जून को द्वितीय और 3 जुलाई को तृतीय लेखा मिलान किया जायेगा। इसी प्रकार व्दितीय चरण के अंतर्गत निर्धारित नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये 25 जून को प्रथम, 5 जुलाई को द्वितीय और 10 जुलाई को तृतीय लेखा मिलान किया।