आज आशीर्वाद समारोह ने शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
शाहपुर, (सचिन शुक्ला)। घोड़ाडोंगरी विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के विधायक ब्रह्म भलावी के पुत्र धर्मेंद्र के विवाह के आर्शीवाद समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नवयुगल को आर्शीवाद देने शाहपुर आ रहे हैं। कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 27 मई याने आज शुक्रवार को विधायक ब्रह्म भलावी के पुत्र धर्मेंद्र के विवाह के आशिर्वाद समारोह में दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल से शाहपुर पहुँचेगे। पूर्व मुख्यमंत्री के आने की प्रशासन ने तैयारी पूर्ण कर ली है।
मोतीढाना ग्राम के पास हेलीपेड बनाया गया है जहाँ से श्री नाथ कार द्वारा आशीर्वाद समारोह स्थल हाईस्कूल मैदान में पहुचेंगे।
आशीर्वाद समारोह में शामिल होकर नव दंपति को आशीर्वाद देने के उपरांत श्री नाथ दोपहर 12 .45 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल को रवाना हों जाएंगे।