आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए हाथठेला से 28 मई को जमा करेंगे खिलौने
सारनी। आंगनबाड़ी के बच्चों को खिलौने उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका परिषद सारनी शनिवार हाथठेला निकालकर आम लोगों से खिलौने जमा करेगी।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि बैतूल कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत शनिवार 28 मई को शाम 5 से 7 बजे तक हाथ ठेला के माध्यम से दानदाताओं से बच्चो के खेलने के लिए विभिन्न प्रकार के खिलौना एवं बाल सुलभ सामग्री का संग्रहण किया जायेगा। संग्रहण किये गये खिलौना आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास को सौंपे जाएंगे।
सीएमओ मेश्राम ने आग्रह किया कि अधिक से अधिक समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक खिलौने दान स्वरूप उपलब्ध करने के प्रयास में सहयोग देवें। इस प्रयास से जरूरतमंद बच्चों को खिलौने मिलेंगे साथ ही शासन पहल साकार रूप ले सकेगी।