4 साल से टीवी से ग्रसित महिला ने लगाई फांसी
जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। ग्राम खमरा कला स्थित ढाला पठार में रहने वाली 48 वर्षीय आदिवासी महिला पिछले 4 सालों से क्षयरोग का इलाज करा रही थी। लेकिन उसे आराम नहीं मिल पाया जिसके कारण उसने आज फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव ढाला पठार की रहने वाली शांता पति अजब शाह उईके (48) पति के साथ इस ग्राम में निवास करती थी। जिसके दो बच्चे मजदूरी करने भोपाल गये थे। उसे टीवी की शिकायत हो गई थी जिसका उपचार कराया लेकिन आराम नहीं मिल पाया तो फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान उसके घर में कोई नहीं था पड़ोसियों द्वारा जिसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पीएम करवा कर परिजनों को सौंपा मर्ग डेयरी क्रमांक 41/ 22 कायम कर विवेचना की जा रही है।