वाइन शाप में भगवा झंडा देख भड़की उमा भारती
छिन्दवाड़ा, (दुर्गेश डेहरिया)। शराबबंदी को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहने वाली मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जाम सावली हनुमान जी के दर्शन के लिए आई जहां पिपलानारायणवार में उन्हें सड़क किनारे एक शराब दुकान में भगवा झंडा लगा दिखा जिसे देखकर उनका माथा ठनका और उन्होंने कहा कि सरकार बनाने का अभियान यहां से शुरू हुआ था। शराब बंद करने का अभियान भी यहीं से शुरू होगा। शराब दुकान संचालक को बुलाकर उक्त भगवा झंडे को निकलवाया गया हाल ही में उमा भारती शराब दुकान पर कभी पत्थर दे मारती हैं तो कभी गोबर फेंक कर विरोध करती है। जिसकी खासी चर्चा प्रदेश में की जा रही है।
वहीं उन्होंने टिविटर हैंडल पर लिखा कि, मैं दुःखी एवं लज्जित हूं कि भगवा ध्वज लगाकर शराब की दुकान खोल ली है। मैंने पुलिस एवं प्रशासन को कार्यवाही करने के लिए कहा है। स्थानीय लोगों ने शराब दुकान खुलने पर कड एतराज जताया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर इसे क्षेत्र के अन्य इलाके खोलने की मांग की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।आज आय दिन शराब पीकर रहवासी क्षेत्र में गाली गलौज और विवाद बढ़ गया है।