अनियंत्रित बोलेरो वाहन कुएं में गिरा सात बारातियों की मौत
गनिमत रही की कुआं सुखा था
छिन्दवाड़ा, (दुर्गेश डेहरिया)। पुलिस थाना मोहखेड़ के अंतर्गत ग्राम कोडामऊ में बीती रात्रि करीब दो बजे बारातियों से भरा बोलेरो चौपाया वाहन जा रहा था तभी सामने से बाइक से टक्कर के अनियंत्रित होकर कुएं में गिरा जिससे सात लोगों की मौत मौके पर हुई। घटना की सूचना पाकर पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर शवों को कुएं से बाहर निकाला जिसमें मृतक की पहचान शिनाख्त हुई।
जिसमें दिप्पू उर्फ़ दिपेन्द्र इवनाती 3 साल निवासी लेंदागोंदी, अजय पिता वलवान इवनाती (32) साल निवासी लेंदागोंदी, सचिन पिता रामदिन (19) साल धनोरा थाना देवलापार नागपुर, राजकुमार पिता सुखराम चौरे (40) साल निवासी आगरपुर थाना बिच्छुआ, सागर उर्फ़ शिवपाल पिता मंगल (31) साल निवासी जमुनिया बिच्छूया, रंजीत पिता बिस्तु उईके (35)साल निवासी लेंदागोंदी, रामनाथ पिता दादूलाल इन्वाती कर्मझिरी थाना कुरई। इस सड़क दुर्घटना में घायल सचिन उर्फ़ दक्ष पिता अजय इन्वाती 5 साल निवासी लेंदागोंडी, पिंकी उर्फ़ देववती पति अजय इवनाती लेंदागोंडी,अनिल पिता अमर खड़ाइत 22 साला निवासी आगरपुर बिछुआ, राहुल पिता मुन्नेलाल कुमरे (16) सुनील पिता रामदास मरकाम (17) अरविंद पिता रामदास मरकाम घायल हुए है जिनका का उपचार शासकीय अस्पताल में कराया जा रहा है।