बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में बंपर वैकेंसी निकली है. बीएसएफ ने सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल आदि के 281 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 जून, 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट
rectt.bsf.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का सलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, स्किल टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा. आपको बता दें कि यह रिक्रूटमेंट अभियान बीएसएफ की वॉटर विंग के लिए है. इनमें सब-इंस्पेक्टर के 16 पद, हेड कॉन्स्टेबल के 135 पद और कॉन्स्टेबल के 130 पद शामिल हैं. ध्यान रखने वाली बात यह है कि इन पदों पर सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डीटेल्स
पद: कांस्टेबल (Crew)
वैकेंसी की संख्या: 130
वेतनमान: 21,700 – 69,100/- लेवल-3
पद: हेड कांस्टेबल (वर्कशॉप)
वैकेंसी की संख्या: 19
वेतनमान: 25,500 – 81,100/- लेवल-4
पद: हेड कांस्टेबल (इंजन ड्राइवर)
वैकेंसी की संख्या: 64
पद: हेड कांस्टेबल (मास्टर)
वैकेंसी की संख्या: 52
पद: सब इंस्पेक्टर (वर्कशॉप)
वैकेंसी की संख्या: 02
वेतनमान: 35400 – 112400 / – लेवल -6
पद: सब इंस्पेक्टर (इंजन ड्राइवर)
वैकेंसी की संख्या: 06
पद: सब इंस्पेक्टर (मास्टर)
वैकेंसी की संख्या: 08
यहां देखें – ऑफिशियल नोटिफिकशन