मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों (MPPSC Recruitment 2022) पर बंपर भर्तियां निकाली है. इस नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के ऑफिश्यली वेबसाइट पर विजिट करना होगा. आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer) के 466 पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. आवेदन की प्रक्रिया 25 मई से शुरू की जा चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जून 2022 है.
कौन कर सकता हैं अप्लाई
इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक डिग्री होनी चाहिए. इस डिग्री के आधार पर ही वह नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आयु की बात करें तो असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं मध्य प्रदेश के एससी, एसटी वर्ग, ओबीसी वर्ग और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये देने होंगे. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
जानिए किस पद पर है कितनी वैकेंसी
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) – 427 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) – 34 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिक) – 5 पद
नौकरी से जुड़ी अधिकजानकारी के लिए यहां क्लिक करें