1 साल से खड़ी है वैक्यूम एम्पटियर मशीन, सीएमओ को नही हैं जानकारी
घोड़ाडोंगरी, (विशाल घोड़की)। नगर परिषद द्वारा जून 2021 में कचरा गाड़ी के साथ लाखो रुपये की सेफ्टी टैंक साफ करने वाली वेक्यूम एम्पटीयर मशीन खरीदी गई थी जिसका उपयोग नगर परिषद के क्षेत्र वासी आज तक नहीं कर पाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 साल से खड़ी वेक्यूम एम्पटीयर मशीन परिषद की बाउंड्री में धूल खा रही है। सूत्रों से पता चला है कि इस मशीन को चलाने के लिए ऑपरेटर नगर परिषद ने आज तक नही रखा है एवं इस वैक्यूम एम्पटीयर मशीन में लंबे पाइप की सुविधा भी नही है जिसके चलते इसका उपयोग नगर परिषद क्षेत्र के लोग नही कर पा रहे हैं।
अन्य नगर परिषद की मशीन के उपयोग से बना जांच का विषय है
नगर परिषद के रहवासी जितेंद्र मालवीय ने अन्य परिषद से वैक्यूम एम्पटीयर मशीन लाकर अपना सेफ्टी टैंक खाली कराया। जिसके के बाद यह जांच का विषय बन गया की घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में मशीन होने के बाद अन्य परिषद से मशीन क्यों आई। जिसकी जानकारी देते हुए जितेंद्र मालवी ने बताया कि नगर परिषद के कर्मचारी ने छोटा पाइप होने का हवाला देते हुए मना कर दिया था जिसके कारण अन्य परिषद की मशीन बुलाई गई।
नगर परिषद सीएमओ को वेक्यूम एम्पटीयर मशीन का नहीं पता
घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के सीएमओ ब्रजकिशोर शर्मा से सेफ्टी टैंक साफ करने वाली वेक्यूम एम्पटीयर मशीन उपयोग करने की राशि के बारे में पूछा गया तो उन्हें मालूम ही नही की यह मशीन नगर परिषद में है। इसकी जानकारी सहकर्मी से पूछने लगे। वही इसके आगे अपना पक्ष कहने से मना कर दिया। अब देखना यह है की नगर परिषद में उच्च अधिकारी की ऐसी निष्क्रियता नगर के विकास को किस ओर ले जाती है।