थाना शाहपुर में पकड़ाया वाहन चोर
बैतूल। 5 जून 2022 को थाना शाहपुर के चौकी भौरा अंतर्गत कुंडी जोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की होंडा 110 ड्रीम मोटरसाइकिल को रोक कर वाहन के कागजात चेक करने पर कागजात नहीं पाए गए। वाहन मालिक के संबंध में पूछने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। तब वाहन चालक राहुल पिता कमल ककोडिया उम्र 32 वर्ष निवासी कोटंगा थाना चिचोली से गहन पूछताछ करने पर वाहन ठानी आमला से चोरी करना बताया तब आरोपी राहुल से मौके पर समक्ष साक्षी मेमो लेने उपरांत उक्त वाहन को जप्त किया गया और आरोपी राहुल काकोड़िया को गिरफ्तार किया गया एवं थाना शाहपुर के अपराध क्रमांक 339/22 धारा 379 भादवि में चोरी गए टाटा इंडिका कार के संबंध में पूछताछ की गई।
जो कि आरोपी द्वारा पावर झंडा से चोरी करने बताया एवं एक टीवीएस विक्टर मोटरसाइकिल ग्राम रेगा ढाना थाना बोरदेही से चोरी करना बताया और दोनों वाहन को अपने घर में रखना बताया जोकि तत्काल चौकी प्रभारी भौरा उप निरीक्षक इरफान कुरैशी, प्रधान आरक्षक दीपक कटियार, आरक्षक प्रवेश राजवंशी द्वारा रवाना होकर उक्त दोनों वाहनों को आरोपी के घर से जप्त कर थाना शाहपुर लाया गया बाद आरोपी राहुल काकोड़िया को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।