ब्रेक डांसिंग खेल अकादमी के लिए वीडियो पांच जून तक आमंत्रित
बैतूल। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी मनु धुर्वे से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रेक डांसिंग खेल को पेरिस ओलंपिक 2024 में समाहित किया गया है। इसे दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 2022-23 में ब्रेक डांसिंग अकादमी की स्थापना भोपाल में की जाना प्रस्तावित है। इसके लिए प्रदेश के समस्त जिलों में ब्रेक डांसिंग अकादमी हेतु प्रतिभा चयन का कार्य किया जा रहा है।
जिले के ऐसे समस्त प्रतिभाशाली बालक-बालिका जिनकी उम्र 12 से 60 वर्ष के मध्य (एक जुलाई 2022 की स्थिति में) हो, 60 सेकंड का ब्रेक डांस का वीडियो बनाकर, जिसमें खिलाड़ी का नाम, उम्र, पता और मोबाइल नंबर के साथ ही डांस के वीडियो में फुटवर्क, फ्रीजेस और पॉवर मूव्स का होना आवश्यक है। जिले के ऐसे प्रतिभाशाली इच्छुक प्रतिभागी अपने ब्रेक डांस का वीडियो बनाकर 05 जून 2022 की सायं 5 बजे तक जिला खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय बैतूल में उपस्थित होकर ब्रेक डांसिंग का वीडियो जमा कर सकते हैं।