सिकरसेल पीड़ित बच्चो के लिए विकास-विक्रम ने की 5 यूनिट की व्यवस्था
समाजसेवी विकास मिश्रा एवम विक्रम वैध ने किया जिले वासियों से रक्तदान का निवेदन
बैतूल। जिला अस्पताल में लगातार रक्त की कमी बनी हुई है पर सिकरसेल पीड़ित बच्चो को लगातार रक्त की आवश्यकता पड़ रही है। बैतूल में लगभग 300 सिकरसेल मरीज छोटे छोटे मासूम बच्चे है, ऐसी ही परिस्थिति में भाजपा गंज मंडल अध्यक्ष एवम समाज सेवी विकास मिश्रा एवम विक्रम वैध को जिला अस्पताल से अलग अलग मरीजो का फोन आया।
अलग अलग मरीजो को 3 यूनिट O पॉजिटिव एवम 1 यूनिट AB पॉजिटिव रक्त एवम 1 यूनिट B + रक्त की अत्यंत आवश्यकता की बात कही गयी। ऐसे में विकास मिश्रा जी ने स्वयं 6 साल की मासूम बच्ची के लिए AB+ रक्त का दान किया एवं पांच वर्षीय, 9 वर्षीय, 8 वर्षीय बच्चे को 3 यूनिट O+ रक्त एवम 14 वर्षीय बालिका को 1 यूनिट B +रक्त के लिए तुषार पोटफोड़े चक्कर रोड , निशांत सोनी ग्रीन सिटी, नितिन प्रजापति कोठीबाजार एवं हरप्रीत सिंह आहलुवालिया बैतूल से सम्पर्क कर उन्हें जिला अस्पताल बुलाया और रक्त दान करवाया।
समाजसेवी एवं रक्तमित्र विकास मिश्रा एवम विक्रम वैध जीवन बुवाड़े ने सभी रक्तवीरो का आभार व्यक्त किया एवम साधुवाद दिया। साथ ही सभी बैतूल वासियो से ऐसे कठिन समय मे अपना स्वस्थ का ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक रक्तदान करने का निवेदन किया ।