डामरीकृत सड़क निर्माण में धांधली का आरोप ग्रामीणों ने लगाया
जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। इन दिनों ग्राम पंचायत मांडई के ब्रजपुरा में आर ई एस विभाग के द्वारा डामरीकरण सड़क का निर्माण कराने के लिए जिस ठेकेदार को कार्य दिया गया है।वही सड़क निर्माण में भारी अनियमितताएं बरती जा रही है।ऐसा ग्रामीणों का आरोप है। सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार अपनी मनमर्जी से निर्माण कार्य को संपन्न कराने लगे है। डामर युक्त सड़क निर्माण में जीरा बिछाकर सड़क बनाई जा रही है।
नियमानुसार गिट्टी का बैस डाला जाना चाहिए लेकिन डामर युक्त जीरे का मसाला बिछाकर रोलर चलाया जाता है। जिसके कारण यह गुणवत्ता हीन सड़क पहले ही बारिश में बह जाएगी और जगह-जगह गड्ढे दिखाई देंगे इस घटिया निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने ठेकेदार से जब उच्च क्वालिटी की सड़क निर्माण करने की बात कही तो ग्रामीणों और ठेकेदार के बीच कहासुनी हुई वही निर्माणाधीन सड़क में देखरेख करने के लिए आर ई एस विभाग के एसडीओ और उपयंत्री नदारद है।