ग्राम पंचायत राखी कॉल ग्राम वासियों ने अंकुर अभियान के तहत 101 पौधारोपण किया
छिन्दवाड़ा, (दुर्गेश डेहरिया)। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी वर्षा काल में ग्राम पंचायत राखीकॉल में सूरज चौधरी एवम युवा साथियो के द्वारा पौधारोपण होता है इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत राखीकोल के ग्राम मड़काढाना में सुबह 11 बजे से विशाल पौधारोपण का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें स्थानीय स्तर पर बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई जिन्होंने फलदार वृक्ष अपने अपने घर आंगन एवं खेत में जाकर वृक्षारोपण किया एवं प्रत्येक वृक्ष को देख भाल कर के पालपोस कर बड़ा करने का भी सभी ने संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कैलाश शिवहरे,बूथ अध्यक्ष सन्नीलाल दर्शना,अय्यूब खान , आकाश आखरे, राम सिंह लोबो, शम्मी लाल बैठे,रमेश लोबो,कुँवरलाल दरसमा ,उमेश शीलू,लखनलाल दरसमा,नंदलाल बोसम सहित ग्रामवासी शामिल हुए।
युवाओं की टोली प्रतिवर्ष करती है वृक्षारोपण
पिछले वर्ष ग्राम राखीकोल मोछधाम प्रागण , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बालक शाला बाजार मोहल्ला ,सहित ग्राम में अनेकों स्थान पर पौधारोपण किए हैं जिसको समय पर सभी युवा रोपित किये हुए पौधे की देखभाल करते रहते हैं।